नई दिल्ली : कोरोना ने पूरे विश्व में अपने पैर पसार लिए हैं. इस बीच भारत के लिए राहत भरी खबर है. भारत की घनी आबादी के बीच प्रति लाख जनसंख्या में कोरोना के मामले सबसे कम है. भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर औसतन 30.04 केस मिले हैं.
भारत ने कोरोना के मरीजों की सक्रियता और स्वस्थ्य होने की संख्या में दूरी बनाई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की कोरोना स्थिति रिपोर्ट 153 से पता चलता है कि भारत में घनी आबादी के बावजूद भी सबसे कम मामलों सामने आए हैं.
भारत में कोरोना के प्रति लाख जनसंख्या के मामले 30.04 हैं, जबकि वैश्विक औसत 114.67 तीन गुना से अधिक है. अमेरिका में प्रति लाख आबादी पर 671.24 मामले हैं, जबकि जर्मनी, स्पेन और ब्राजील में 583.88, 526.22 और 489.42 मामले हैं.