दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : विश्व के मुकाबले भारत में प्रति लाख आबादी पर कम मामले

वैश्विक महामारी कोरोना के बीच भारत के लिए अच्छी खबर आई है. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में घनी आबादी के बावजूद सबसे कम मामले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना से जंग
कोरोना से जंग

By

Published : Jun 23, 2020, 12:20 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना ने पूरे विश्व में अपने पैर पसार लिए हैं. इस बीच भारत के लिए राहत भरी खबर है. भारत की घनी आबादी के बीच प्रति लाख जनसंख्या में कोरोना के मामले सबसे कम है. भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर औसतन 30.04 केस मिले हैं.

भारत ने कोरोना के मरीजों की सक्रियता और स्वस्थ्य होने की संख्या में दूरी बनाई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की कोरोना स्थिति रिपोर्ट 153 से पता चलता है कि भारत में घनी आबादी के बावजूद भी सबसे कम मामलों सामने आए हैं.

भारत में कोरोना के प्रति लाख जनसंख्या के मामले 30.04 हैं, जबकि वैश्विक औसत 114.67 तीन गुना से अधिक है. अमेरिका में प्रति लाख आबादी पर 671.24 मामले हैं, जबकि जर्मनी, स्पेन और ब्राजील में 583.88, 526.22 और 489.42 मामले हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना मामलों में संक्रमण को रोकने के लिए राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के साथ-साथ सरकार द्वारा की गई प्लानिंग को श्रेय दिया है.

भारत की कोविड-19 रिकवरी दर 55.77 प्रतिशत है. वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 9,440 रोगी ठीक हुए हैं. अब तक कुल 2,37,195 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.

पढ़ें-भारत में कोरोना महामारी के कारण पिछले 24 घंटे में 300 से अधिक लोगों की मौत

इसमें कहा गया है कि डिस्चार्ज मरीजों की कुल संख्या एक्टिव केस की संख्या से 62,808 ज्यादा है. बता दें, देश में फिलहाल 1,74,387 एक्टिव केस है और चिकित्सा निगरानी में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details