दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने इजराइल के साथ यूईए, बहरीन के समझौते का स्वागत किया - अब्राहम समझौता

औपचारिक रूप से संबंध स्थापित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन ने इजराइल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते का भारत ने स्वागत किया है.

anurah shrivastava
अनुराग श्रीवास्तव

By

Published : Sep 18, 2020, 8:29 AM IST

नई दिल्ली : भारत ने संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन द्वारा इजराइल के साथ औपचारिक रूप से संबंध स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर का स्वागत किया. भारत ने कहा कि उसने पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता का हमेशा से समर्थन किया है.

यूएई और बहरीन अरब के ऐसे पहले देश बन गए हैं जिन्होंने इजराइल के साथ संबंध सामान्य बनाने के लिए समझौता किया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'हमें समझौते की जानकारी मिली है. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है भारत ने पश्चिम एशिया में हमेशा शांति और स्थिरता का समर्थन किया है.'

पढ़ें :-ट्रंप की मौजूदगी में इजराइल, यूएई व बहरीन ने किया अब्राहम समझौता

उन्होंने कहा, 'इजराइल और यूएई तथा बहरीन के बीच संबंध सामान्य बनाने के लिए हम इन समझौतों का स्वागत करते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details