दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफगान राष्ट्रपति चुनाव : भारत ने शुरुआती परिणाम का किया स्वागत - भारत अफगान चुनाव स्वागत

भारत ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती परिणाम का स्वागत किया है. इसके साथ ही आशा जताई कि दोनों देश आने वाले समय में एक-दूसरे के साथ आतंकवाद के खिलाफ और अन्य मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
अशरफ गनी और मोदी

By

Published : Dec 23, 2019, 5:00 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने सोमवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव के प्रारंभिक परिणाम की घोषणा का स्वागत किया और आशा जताई कि अफगान नेता तथा अन्य संबंधित पक्ष लोकतांत्रिक राजनीतिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे.

इसके साथ दोनों देश आतंकवाद की चुनौतियों के खिलाफ संघर्ष करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और सामाजिक आर्थिक विकास की जद्दोजहद में जुटी अफगानिस्तान सरकार और वहां की जनता के साथ मिलकर काम करने के लिए कटिबद्ध है.

पढ़ें : अफगानिस्तान : राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती परिणामों में अशरफ गनी को बहुमत

उन्होंने कहा, 'हम आशा करते हैं कि शिकायतों का निर्धारित कानूनी प्रक्रिया के तहत निवारण किया जाएगा ताकि अंतिम परिणाम की समय से घोषणा हो.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details