नई दिल्ली : स्वीडन के राजा-रानी, सोलहवें राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया भारत के पांच दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे. विदेश मंत्रालय उनके आगमन को लेकर एक परामर्श जारी किया था. दोनों अतिथियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने से पहले स्वीडन के राजा-रानी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गौरतलब है कि पूर्व में दिए गए परामर्श में कहा गया था कि उनके रविवार शाम को पहुंचने का कार्यक्रम था.
परामर्श में कहा गया कि राजा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय और पारस्परिक हितों के बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.