दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महामारी से उपजे मौजूदा हालात का फायदा उठा रहीं संघर्षवादी ताकतें: भारत

भारत ने यूएन में कहा कि, मौजूदा हालात का कुछ संघर्षवादी ताकतें फायदा उठा रहीं. संघर्ष बढ़ाने वाले कारक गलत सूचना फैलाकर अनिश्चितता भरे हालात का फायदा उठा रहे हैं.

india
संयुक्त राष्ट्र

By

Published : Aug 13, 2020, 1:19 PM IST

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा कि, संघर्ष बढ़ाने वाले कुछ कारक गलत सूचना फैला रहे हैं. इसके साथ ही अवसरवादी आतंकवादी हमले प्रयोजित करके अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए अनिश्चितता भरे मौजूदा हालात का फायदा उठा रहे हैं.

भारत ने कहा कि, कोविड-19 वैश्विक महामारी ने शांति स्थापित करने में योगदान देने वाले कदमों पर प्रतिकूल असर डाला है, इसके साथ ही संघर्षों को और बढ़ा दिया है. उन्होंने बुधवार को 'वैश्विक महामारी और स्थायी शांति के सामने चुनौतियां' विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय खुली बहस में एक बयान में कहा कि, 'हम कोविड-19 वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं. इसके कारण विश्व में जिस व्यापक स्तर पर बाधा उत्पन्न हुई है, वो इस पीढ़ी ने पहले कभी नहीं देखी.'

पढ़ें: विकासशील राष्ट्रों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है भारत

भारत ने कहा कि, इस वैश्विक महामारी ने शांति स्थापना में योगदान देने वाले लगभग सभी कदमों पर प्रतिकूल असर डाला है. साथ ही संघर्ष संबंधी हालात को और जटिल बना दिया है. उन्होंने आगे कहा कि, 'संघर्ष संबंधी हालात इस हद तक बिगड़ गए हैं कि हमें शांति कायम रखने संबंधी अहम मामलों पर ध्यान देने के बजाए संघर्षों और बढ़ते मानवीय संकट से निपटने पर अधिक ध्यान देना पड़ रहा है.'

भारत ने अपने बयान में आगे कहा कि, 'यही चुनौती है कि हम विभिन्न जरूरतों के बीच प्राथमिकता कैसे तय करें.' उन्होंने कहा कि, 'संघर्ष बढ़ाने वाले कुछ कारक असहमति और हिंसा बढ़ाने के लिए गलत जानकारी फैला रहे हैं. यहां तक कि अवसरवादी आतंकवादी हमलों को प्रायोजित कर रहे हैं. वे ऐसे कई तरीकों के जरिए अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए अनिश्चितता भरे मौजूदा हालात का फायदा उठा रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details