नई दिल्ली: भारत को पहला राफेल विमान मिलने वाला है. 20 सितंबर 2019 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ फ्रांस जाएंगे. दोनों यहां से पहला राफेल जेट विमान भारत लाएंगे.
आपको बता दें, फ्रांस में 20 सितंबर को राजनाथ सिंह और बीएस धनोआ की मौजूदगी में राफेल विमान भारतीय वायुसेना को सौंपे जाएंगे.
भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फ्रांस के अधिकारी वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ और विभिन्न रक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में फ्रांस के बोर्डक्स (Bordeaux) प्लांट के पास राफेल विमान सौंपेंगे.
गौरतलब है, सितंबर 2016 को भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमान खरीदने की डील हुई थी. इन विमानों की कीमत 7.8 बिलियन यूरो रखी गई थी.