दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शेख हसीना का भारत दौरा : द्विपक्षीय बैठक में बांग्लादेश से अवैध प्रवास का मुद्दा उठ सकता है - India to raise illegal migrants issue

2019 में भारत और बांग्लादेश में संसदीय चुनाव खत्म होने के बाद शेख हसीना पहली बार भारत दौरे पर हैं. दरअसल हसीना 'इंडिया इकोनॉमिक समिट' में शिरकत करने पहुंची है. पढ़ें विस्तार से...

भारत दौरे पर शेख हसीना

By

Published : Oct 3, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 12:07 AM IST

नई दिल्लीः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के दौरे पर हैं. उनका दौरा ऐसे समय में हुआ है जब भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी लोगों को वापस भेजने की सरगर्मी है.

गौरतलब है नई दिल्ली में विश्व आर्थिक मंच द्वारा 'इंडिया इकोनॉमिक समिट' आयोजित किया गया है. शेख हसीना इसी सम्मेलन में भाग लेने मुख्य अतिथि के तौर पर नई दिल्ली पहुंची है.

बता दें पीएम मोदी और शेख हसीना 5 अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

द्विपक्षीय बैठक की संभावना
सरकारी सूत्रों से जानकारी मिली है कि मोदी-हसीना बैठक के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच 10 से 12 द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.

अवैध बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाने की संभावना
सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा भारत में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी लोगों का मुद्दा उठाया जा सकता है.

पढ़ेंः बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना पहुंचीं दिल्ली, शिखर सम्मेलन की मुख्य अतिथि होंगी

पीएम ने UNGA में NRC मुद्दे को छुआ
यह तथ्य इस बात का महत्व रखता है कि मोदी ने न्यूयॉर्क में हाल ही में संपन्न संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में हसीना के साथ नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के मुद्दे को छुआ है.

असम में प्रकाशित एनआरसी
गौरतलब है कि असम में रहने वाले अवैध बांग्लादेशियों की संख्या की पहचान के लिए NRC को असम में प्रकाशित किया गया था.

बांग्लादेश ने की दस्तावेजों की मांग
वास्तव में, बांग्लादेश ने भारत से देश में रहने वाले अवैध बांग्लादेशियों के दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है.

मोदी-हसीना ने अहम मुद्दों पर की चर्चा
आपको बता दें, अपनी बैठक के दौरान मोदी और हसीना दोनों ने तीस्ता जल बंटवारे के साथ-साथ रोहिंग्या मुद्दे पर भी चर्चा की.

हसीना करेंगी सोनिया से मुलाकात
अपनी यात्रा के दौरान हसीना राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ-साथ UPA (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी.

Last Updated : Oct 4, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details