श्रीहरिकोटा : आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से ISRO ने एक साथ चार देशों के नौ उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है. इस अभियान में भारत ने भी अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक ताकतवर सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया है.
पीएसएलवी-सी48 ने प्राथमिक उपग्रह रिसैट-2बीआर1 को पृथ्वी की लक्षित कक्षा में स्थापित किया. पीएसएलवीसी-48 के माध्यम से RISAT-2BR1 का प्रक्षेपण किया गया है. इससे भारतीय रडार व्यवस्था को काफी मजबूती मिलेगी. इसे पृथ्वी से 576 किमी ऊपर स्थापित किया जाएगा.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इस अभियान में दूसरे देशों के नौ व्यावसायिक उपग्रहों के साथ अपने रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा. इनमें छह उपग्रह अमेरिका के हैं.