दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत का पाक से आग्रह- करतारपुर साहिब की क्षतिग्रस्त संरचनाओं को ठीक कराएं

पाकिस्तान में शुक्रवार को आए आंधी-तूफान ने नरोवाल में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के आठ नवनिर्मित गुंबदों को अस्थायी रूप से नुकसान पहुंचा है.इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से क्षतिग्रस्त संरचनाओं को तुरंत ठीक करने का आग्रह किया है.

क्षतिग्रस्त गुंबद
क्षतिग्रस्त गुंबद

By

Published : Apr 19, 2020, 9:20 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वह बीते दिनों आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त हुए गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के नवनिर्मित गुंबदों को तुरंत ठीक कराए.

सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली ने इस्लामाबाद पर जोर डाला कि पवित्र संरचनाओं को नुकसान होने से सिख समुदाय को बहुत निराशा हुई है. इसके चलते भारत ने पाकिस्तान से क्षतिग्रस्त संरचनाओं को तुरंत ठीक करने का आग्रह किया और सरकार से पवित्र स्थान से जुड़े समुदाय की आस्था और भक्ति को समझने के लिए कहा.

करतारपुर साहिब

दरअसल, पाकिस्तान में शुक्रवार को आए आंधी-तूफान से नरोवाल में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के आठ नवनिर्मित गुंबदों को अस्थायी रूप से नुकसान पहुंचा था . क्षतिग्रस्त गोलम्बरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

पढ़ें- झारखंड : पेंशन लेने पहुंची 65 वर्षीय महिला की घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद मौत

पाकिस्तान के संघीय मंत्री ने पाक में धार्मिक मामले के मंत्री नूर उल हक कादरी से इस मामले की जांच का अनुरोध किया है.

बता दें कि कोविड-19 के फैलने के बाद 15 मार्च 2020 को गुरुद्वारा बंद कर दिया गया था. इसका उद्घाटन नौ नवंबर 2019 को भारत-पाक सीमा के इस पार पीएम नरेंद्र मोदी और और उस पार पाकिस्तान के पीएम इमरान खान द्वारा किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details