गांधीनगर: प्रवासी प्रजातियों पर संयुक्त राष्ट्र समझौते के पक्षकारों के 13वें सम्मेलन (सीएमएस-सीओपी 13) की मेजबानी कर रहे भारत ने सोमवार को आधिकारिक रूप से इस संस्था की अध्यक्षता का प्रभार अगले तीन सालों के लिये संभाल लिया.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत पर्यावरण का संरक्षण सुनिश्चित करेगा और उसमें पूरा सहयोग करेगा.
फिलीपीन ने पर्यावरण मंत्री को सीओपी की कमान सौंपी। वर्ष 2017 से अबतक सीओपी की अध्यक्षता फिलीपीन के पास थी। भारत अब 2023 तक इसकी अध्यक्षता करेगा.
मंत्री ने कहा कि यह अध्यक्षता तीन साल के लिए होगी. हम सचिवालय के साथ सहयोग करेंगे और हम प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के संदेश को प्रभावी तरीके से पूरी दुनिया में फैलाना चाहते हैं.'