नई दिल्ली : गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर अलग-अलग देशों के 90 राजनयिक अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. बता दें कि इस समारोह में सरकार की तरफ से पूर्व राजनयिक और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी हिस्सा लिया.
अमृतसर से वे सभी श्री हरमिंदर साहिब जाएंगे. कुछ समय वहां बिताने के बाद अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों बड़े पैमाने पर गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती मनाने की तैयारियां कर रहे हैं.
पढ़ें :करतारपुर गलियारा : PAK के साथ समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भारत तैयार
बता दें कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने वाले भारतीय सिख तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर की फीस वसूल करेगा. भारत सरकार के अनुरोध के बावजूद पाकिस्तान सरकार इस फीस को हटाने के लिए तैयार नहीं है. बतादें कि इसके बावजूद भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है कि वह 23 अक्टूबर को एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं, ताकि 12 नवम्बर से पहले करतारपुर साहिब कॉरिडोर का संचालन शुरू किया जा सके.