दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर पर एर्दोआन के बयानों को लेकर भारत ने तुर्की से कड़ी आपत्ति जताई - एर्दोआन का कश्मीर मुद्दे पर बयान

भारत ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के कश्मीर में मौजूदा हालात पर चिंता जताने वाले बयान पर तुर्की को कड़े शब्दों में डिमार्शे (आपत्तिपत्र) भेजा है. जानें विस्तार से...

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 17, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:06 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के कश्मीर में मौजूदा हालात पर चिंता जताने वाले बयान पर तुर्की को कड़े शब्दों में डिमार्शे (आपत्तिपत्र) भेजा है.

विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में जारी बयान में कहा कि एर्दोआन के बयान में ना तो इतिहास की समझ झलकती है और ना ही कूटनीतिक आचरण दिखाई देता है. इसका तुर्की के साथ भारत के संबंधों में गहरा असर पड़ेगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान द्वारा सीमापार आतंकवाद को अंजाम देने को जायज ठहराने के तुर्की के बार-बार किए जा रहे प्रयासों को खारिज कर दिया है.

पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र को शुक्रवार को दिए संबोधन में एर्दोआन ने कहा कि कश्मीरी जनता का संघर्ष प्रथम विश्व युद्ध में विदेशी ताकतों के खिलाफ तुर्की की जनता की लड़ाई की तरह है. उसने कश्मीर के मुद्दे पर इस्लामाबाद का समर्थन किया.

कुमार ने एक बयान में कहा कि भारत ने राष्ट्रपति एर्दोआन द्वारा इस्लामाबाद की उनकी हालिया यात्रा में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर पर दिए गए बयानों पर कड़ा डिमार्शे जारी किया है. यह बयान ना तो इतिहास की समझ झलकाता है और ना ही कूटनीतिक आचरण.

उन्होंने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति के बयान ने पहले के घटनाक्रम को बेकार कर दिया और वर्तमान को लेकर राष्ट्रपति की संकीर्ण सोच प्रदर्शित की है.

ये भी पढ़ें-एर्दोआन ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच लीबियाई पीएम से की मुलाकात

कुमार के मुताबिक कि हालिया घटनाक्रम ने अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की तुर्की की प्रवृत्ति का एक और उदाहरण पेश किया है. भारत इसे पूरी तरह अस्वीकार्य करता है.

सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने तुर्की के राजदूत को डिमार्शे दिया.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details