नई दिल्ली: राजस्थान में पोखरण मरु क्षेत्र से स्वदेश विकसित गाइडेड रॉकेट प्रणाली पिनाक का तीसरा सफल परीक्षण किया गया. इससे सेना की क्षमताओं को मजबूती मिलेगी. यह लंबी दूरी से ही दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने में सक्षम है. इस रॉकेट प्रणाली के सोमवार को दो परीक्षण किए गए जोकि पूरी तरह से सफल रहे.
पिनाक मल्टी बैरल रॉकेट प्रणाली का तीसरा सफल परीक्षण - rajasthan
पिनाक
2019-03-12 19:45:20
राजस्थान में पोखरण मरु क्षेत्र से स्वदेश विकसित गाइडेड रॉकेट प्रणाली पिनाक का तीसरा सफल परीक्षण किया गया.
Last Updated : Mar 13, 2019, 2:29 PM IST