दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की लताड़, अल्पसंख्यकों के लिए असुरक्षित क्षेत्र बना पाकिस्तान - india slams pakistan over terrorism

भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में लताड़ लगाई है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान इस मंच का उपयोग करके भारत के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार कर रहा है. साथ ही भारत ने कहा कि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने पाकिस्तान को अल्पसंख्यकों के लिए हत्या क्षेत्र करार दिया है.

पवन बाधे
पवन बाधे

By

Published : Sep 28, 2020, 3:38 PM IST

जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूनएचआरसी) में भारत ने पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई है. भारत का कहना है कि विभिन्न अंतराष्ट्रीय संगठनों ने पाकिस्तान को अल्पसंख्यकों के लिए हत्या क्षेत्र करार दिया है.

यूएनएचआरसी के 45वें सत्र में भारत के राजनयिक पवन बाधे ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत पर लगाए जा रहे आरोप उसके एंजेडे का एक हिस्सा है.

भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर आड़े हाथों लिया. भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित अड्डा बना हुआ है और पाक आंतकवादियों को पनाह देने से बाज नहीं आ रहा है.

उन्होंने कहा कि दुनिया कोरोना महामारी का मुकाबला करने में व्यस्त है, लेकिन पाकिस्तान अपने आतंकी परिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने के लिए 4000 से अधिक अभियुक्त आंतकियों को रोकने की अनुमित देने के लिए दुनिया को गुमराह कर रहा है.

बाधे ने कहा कि परिषद के लिए यह चिंता का विषय होना चाहिए कि पाकिस्तान लगातार देश के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस मंच का दुरुपयोग करता है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान के किसी भी आरोप से अल्पसंख्यकों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान से पलायन करने को मजबूर सिख-हिंदू समुदाय के लोग

मानवाधिकार परिषद के 45वें सत्र में भारत ने कहा कि पाकिस्तान में हर साल सैकड़ों ईसाइयों को प्रताड़ित किया जाता है, उनमें से अधिकतर हिंसक मौतों के शिकार हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details