वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने भारत को लेकर पाकिस्तान की गलत बयानबाजी के लिए लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि आपके झूठ को कोई मानने वाला नहीं है.
अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक खुली बहस के दौरान कहा, सुरक्षा परिषद अपनी पहचान और वैधा के संकट को झेल रहा है.
उन्होंने कहा कि आतंक के नेटवर्क का वैश्वीकरण, नई तकनीकों का हथियार में बदलना जैसी कुछ खामियां हैं, जिससे सुरक्षा परिषद नहीं निपट पा रहा है.