दिल्ली

delhi

पाकिस्तान के झूठ को कोई मानने वाला नहीं : सैयद अकबरुद्दीन

By

Published : Jan 10, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:39 AM IST

पाकिस्तान की भारत के खिलाफ झूठी बयानबाजी को लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर पाक को लताड़ भी लगाई है. जानें अपने बयान में उन्होंने क्या कुछ कहा...

india-slams-pakistan-at-united-nations
सैयद अकबरुद्दीन

वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने भारत को लेकर पाकिस्तान की गलत बयानबाजी के लिए लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि आपके झूठ को कोई मानने वाला नहीं है.

अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक खुली बहस के दौरान कहा, सुरक्षा परिषद अपनी पहचान और वैधा के संकट को झेल रहा है.

उन्होंने कहा कि आतंक के नेटवर्क का वैश्वीकरण, नई तकनीकों का हथियार में बदलना जैसी कुछ खामियां हैं, जिससे सुरक्षा परिषद नहीं निपट पा रहा है.

पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, पाकिस्तान झूठ के प्रोपेगैंडा का प्रचार करता आ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पाक के ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए.

पढ़ें : पाकिस्तान में लागू है एक तरह का आभासी मार्शल लॉ : असंतुष्ट पाक नागरिक

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि सुरक्षा परिषद को दुनिया की मौजूदा हकीकत का प्रतिनिधि होना चाहिए, और दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों से निपटना चाहिए.

गौरतलब है कि गुरुवार को अमेरिका समेत 17 देशों के विदेशी राजनयिक कश्मीर दौरे पर पहुंचे थे.

Last Updated : Jan 10, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details