दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की मलेशियाई पीएम को दो टूक - CAA आतंरिक मामला, दखल न दें

हाल ही में मलेशियाई पीएम ने कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान भारत के नए नागरिकता कानून की आलोचना की थी. भारत के विदेश मंत्रालय ने इसे तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है. पढ़ें विस्तार से...

India Slams Malaysian PM
भारत का मलेशियाई पीएम को जवाब

By

Published : Dec 20, 2019, 11:49 PM IST

नई दिल्ली : भारत और मलेशिया के बीच पहले से ही कड़वे हुए रिश्तों में और भी ज्यादा कड़वाहट आ रही है क्योंकि भारत के विदेश मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन कानून पर मलेशियाई पीएम महाथिर मोहम्मद की टिप्पणी को खारिज कर दिया है.

मलेशियाई प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान भारत के नए नागरिकता कानून की आलोचना करते हुए कहा, 'मुझे यह देखकर खेद है कि भारत, जो एक धर्मनिरपेक्ष राज्य होने का दावा करता है, अब कुछ मुस्लिमों को उनकी नागरिकता से ही वंचित कर रहा है.'

भारत के विदेश मंत्रालय ने इसे तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है और एक बयान जारी करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम में गैर-नागरिकों के लिए तीन देशों से उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिए प्राकृतिककरण के माध्यम से नागरिकता का प्रावधान है.

अधिनियम भारत के किसी भी नागरिक की स्थिति पर किसी भी तरह से प्रभाव नहीं डालता है, या किसी भारतीय को उसके या उसकी नागरिकता से वंचित भी नहीं करता है.

पढ़ें : इंडिया गेट पर CAA के विरोध में हुआ प्रदर्शन, Go Back के लगे नारे

इस बात ने मलेशियाई प्रधानमंत्री को तथ्यों की समझ के बिना भारत के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करने से भी रोका है.

गौरतलब है कि भारत और मलेशिया के संबंध काफी समय से खराब चल रहे हैं. खासतौर से जब से कश्मीर से धारा 370 को निरस्त किया गया है मलेशिया जो कि पाकिस्तान का करीबी सहयोगी रहा है, ने भारत के इस कदम की आलोचना भी की थी.

बता दें मलेशियाई प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने न्यूयॉर्क में 74 वें यूएनजीए सत्र में इस मुद्दे को उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details