नई दिल्लीः पुलवामा में हुए आतंकी हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) मेंमसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया गया था. हालांकि,चीन ने इस प्रस्ताव पर वीटो का प्रयोग कर अड़ंगा लगा दिया. इसी बीच भारत ने अजहर मसूद से जुड़े सबूत चीन के साथ साझा किए हैं.
बता दें कि भारत के विदेश सचिव विजय गोखले चीन के दौरे पर हैं. उनके दौरे के संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अब मसूद अजहर के संबंध में संयुक्त राष्ट्र की 1267 कमिटी समेत UN की अन्य इकाईयों को फैसला लेना है.
विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान में ये भी कहा गया है कि भारत उन सभी विकल्पों को आजमाएगा जिससे आतंक के पीड़ितों को इंसाफ दिलाया जा सके. आतंक के आकाओं को इंसाफ के दरवाजे तक लाया जाएगा.