दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डिफेंस एक्सपो 2020 : भारत और अफ्रीकी देशों में समुद्री सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान - समुद्री सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान किया

डिफेंस एक्स्पो 2020 में भारत ने अफ्रीकी देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ सुरक्षा के साथ तस्करी और चोरी जैसे अपराधों को रोकने के लिए समुद्री सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान किया है. बता दें कि भारत और अफ्रीका के मंत्रियों के साथ पहली बैठक थी.

etvbharat
डिफेंस एकस्पो

By

Published : Feb 7, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:26 PM IST

लखनऊ : डिफेंस एकस्पो में भारत ने अफ्रीकी देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ सुरक्षा के साथ तस्करी और चोरी जैसे अपराधों को रोकने के लिए समुद्री सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान किया है. बता दें कि भारत और अफ्रीका के मंत्रियों के साथ पहली बैठक थी.

बैठक के बाद मंत्रियों ने कहा कि हम संचार और सूचना के आदान प्रदान के माध्यम से समुद्री अपराधों, आपदा, समुद्री डकैती, अवैध, अनियंत्रित और बिना लाइसेंस के मछली पकड़ने को रोकने के लिए सहयोग बढ़ाना चाहते हैं.

इस संबंध में पहली बार भारत अफ्रीका के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अफ्रीकी देशों के रक्षा मंत्रियों और प्रमुखों के बीच चर्चा हुई.

भारत और कई अफ्रीकी लोगों ने विश्व समुदाय से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने, आतंकवादी नेटवर्क को बाधित करने, आंतकवादियों के वित्तपोषण को समाप्त करने और सीमा पार आंदोलन को रोकने के लिए कार्रवाई करने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो 2020 : कई देशों के प्रतिनिधिमंडल से मिले वायुसेना प्रमुख

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अफ्रीका के साथ हमारी साझेदारी एक खुली साझेदारी है, जिसमें हमारी ओर से सहयोग के लिए सभी संभावनाओं की खुली सहमति है और आप अपनी प्राथमिकताओं तथा आवश्यकताओं के अनुसार निर्णय ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत-प्रशांत क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए सागर (सुरक्षा और क्षेत्र में सभी के लिए विकास) सहित अफ्रीकी दृष्टिकोण के साथ भारत हमारे समुद्री पड़ोसियों के साथ आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को गहरा करना चाहता है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और अफ्रीका दोनों के लिए इस क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा समान हित का विषय है. सरकार ने भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए सागर (सुरक्षा और क्षेत्र में सभी के लिए विकास) के माद्यम से अत्यधिक बल दिया है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details