दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोदावरी जिला: देवता को मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होगा समारोह

अरुणाचलम भारत में एक प्रसिद्ध् मंदिर है. इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चनाचलेश्वर के रूप में की जाती है. शिव के रुप में पूजा की जाने वाली पहली मंदिर इंद्रप्रदेश में है और यह दूसरा मंदिर रचापल्ली गांव, पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित है.

etvbharat
अरुणाचलम मंदिर

By

Published : Mar 6, 2020, 11:51 PM IST

गोदावरी जिला: अरुणाचलम भारत में एक प्रसिद्ध् मंदिर है. इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चनाचलेश्वर के रूप में की जाती है. शिव के रुप में पूजा की जाने वाली पहली मंदिर इंद्रप्रदेश में है और यह दूसरा मंदिर रचापल्ली गांव, पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित है.

आपको बता दें कि अरुणाचलेश्वर मंदिर की शुरुआत 1998 में 5 करोड़ रुपये से हुई थी, लेकिन भक्तों और दानदाताओं के सहयोग से मंदिर के पास पैसों की अब कोई कमी नहीं है, मंदिरों को अलग अलग जगहों पर और भी खूबसूरत तरीके से बनाए जा रहे हैं.

अरुणाचलम मंदिर होने वाले एक उत्सव का वीडियो

रचापल्ली गांव में स्थित मंदिर में कल देवता को मंदिर के अंदर प्राणप्रतिष्ठा किया जाएगा. प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्सव के रुप में मनाया जाएगा.

इस धार्मिक उत्सव पर तमिलनाडु के मुख्य पुजारी भाग लेने यहां पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- कोयम्बटूर में कैंसर रोगियों के लिए छात्राओं ने दान किए बाल

गौरतलब है कि इस मंदिर प्रांगण में भगवान दक्षिणामूर्ति, कुमरास्वामी, विजया गणपति उपमेय भी स्थित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details