दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की दो टूक- दाऊद और सलाउद्दीन को हैंड ओवर करो, तभी बनेगी बात

दाऊद इब्राहिम और सैयद सलाउद्दीन को हैंड ओवर करने के बाद ही पाकिस्तान से कोई बातचीत हो सकती है. भारत ने अपनी शर्त साफ कर दी है. पाक के जवाब का इंतजार किया जा रहा है.

दाऊद इब्राहिम और सैयद सलाउद्दीन.

By

Published : Mar 16, 2019, 5:39 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान की कार्रवाई को दिखावटी करार दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि ठोस पहल तभी दिखेगी, जब पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम और सैयद सलाउद्दीन जैसे आतंकी को सौंप दे.

भारत का कहना है कि उसकी ओर से ठोस साक्ष्य पाक को दिए गए हैं. यदि तीसरा देश चाहे, तो इसे स्वतंत्र तरीके से पुष्टि या वेरिफाई कर सकता है.

सौंपे गए सबूतों में कई आतंकियों का ब्योरा दिया गया है. इनमें से कुछ इस्लामाबाद से बैठकर अपनी गतिविधि चलाते हैं.

फिलहाल, दुनिया के दबाव में पाक ने दिखावे के लिए कुछ संगठनों पर कार्रवाई की है. लेकिन यह कदम पर्याप्त नहीं है. भारत का कहना है कि यह दुनिया की आंखों मे धूल झोंकने जैसा है.

भारत ने यह भी स्पष्ट किया है कि जैश प्रमुख मसूद अजहर को संरक्षण मिला है. खुद वहां के विदेश मंत्री ने अपने इंटरव्यू में यह बात कही है. ये अलग बात है कि पाक सेना ने अपने ही विदेश मंत्री के बयान को झूठला दिया.

पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाक को कड़ा संदेश दिया है. पाक इलाके में जाकर वायु सेना ने आतंकियों के कैंप पर बमबारी भी की.

सैय्यद सलाउद्दीन हिजबुल मुजाहिदीन का मुखिया है. पाकिस्तान ने इसे शरण दे रखा है. यह पीओके इलाके में आतंकी गतिविधि चलाता है.

दाऊद इब्राहिम मुंबई हमले का मुख्य गुनहगार है. इसके अलावा उसकी तलाश कई मामलों में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details