नई दिल्ली: भारत ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान की कार्रवाई को दिखावटी करार दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि ठोस पहल तभी दिखेगी, जब पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम और सैयद सलाउद्दीन जैसे आतंकी को सौंप दे.
भारत का कहना है कि उसकी ओर से ठोस साक्ष्य पाक को दिए गए हैं. यदि तीसरा देश चाहे, तो इसे स्वतंत्र तरीके से पुष्टि या वेरिफाई कर सकता है.
सौंपे गए सबूतों में कई आतंकियों का ब्योरा दिया गया है. इनमें से कुछ इस्लामाबाद से बैठकर अपनी गतिविधि चलाते हैं.
फिलहाल, दुनिया के दबाव में पाक ने दिखावे के लिए कुछ संगठनों पर कार्रवाई की है. लेकिन यह कदम पर्याप्त नहीं है. भारत का कहना है कि यह दुनिया की आंखों मे धूल झोंकने जैसा है.