नई दिल्ली: भारत सरकार ने सीमा पार व्यापार शुक्रवार से स्थगित कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार से होने वाले व्यापार पर ये फैसला लागू होगा.
अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा के जरिए व्यापार मार्ग का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसे देश विरोधी तत्व उपयोग कर रहे हैं. इसके जरिए हवाला, ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति की जा रही है. इस लिए व्यापार बंद करने का फैसला लिया गया है.
गृह मंत्रालय के आदेश की प्रति गृह मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया है कि सख्त नियामक और प्रवर्तन प्रणाली तैयार की जा रही है. इसके लागू होने के बाद व्यापार बंद किए जाने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाएगा.
आदेश में कहा गया 'भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सलामाबाद और चक्कन-दा-बाग से सीमा पार व्यापार निलंबित करने का फैसला लिया है.'
सरकार को यह कदम उन रिपोर्टों को बाद उठाया है जिसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में स्थित कुछ लोग नियंत्रण रेखा (एलओसी) के रास्ते होने वाले व्यापार मार्गों का दुरुपयोग कर रहे हैं और इसके जरिये अवैध हथियार, मादक पदार्थों और नकली मुद्रा आदि भेजे जा रहे हैं.
वर्तमान में एलओसी व्यापार, बारामूला जिले के उरी में सलामाबाद में स्थित दो व्यापार सुविधा केंद्रों और पुंछ जिले के चाकन-दा-बाग में संचालित किया जाता है.
यह व्यापार सप्ताह में चार दिन होता है और यह वस्तु विनिमय प्रणाली और शून्य शुल्क पर आधारित है.
एनआईए द्वारा कुछ मामलों की चल रही जांच के दौरान, यह सामने आया है कि एलओसी के रास्ते होने वाले व्यापार में कुछ चिंताजनक व्यापारिक कार्यों को अंजाम देने वाले लोग आतंकवाद / अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से बहुत करीब से जुड़े हैं.
इसलिए जम्मू और कश्मीर में सलामाबाद और चक्कां-दा-बाग में एलओसी व्यापार को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. इस बीच, विभिन्न एजेंसियों के परामर्श के बाद सख्त विनियामक और प्रवर्तन तंत्र विकसित कर लागू किया जाएगा. इसके बाद एलओसी व्यापार को खोलने के मुद्दे पर फिर से विचार किया जाएगा.