नई दिल्ली: भारत ने रूस के साथ लगभग 1500 करोड़ रुपये की डील साइन की है. इससे भारत की सैन्य क्षमता में इजाफा होगा. जानकारी के मुताबिक भारत ने रूस के साथ एयर-टू-एयर मिसाइल प्रणाली की डील साइन की है.
ये मिसाइलें सुखोई - 30 MKI लड़ाकू विमानों में प्रयोग किए जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायु सेना के SU -30 एमकेआई लड़ाकू विमान बेड़े में R-27 एयर-टू-एयर मिसाइल खरीदने के लिए एक डील की है.
R-27 मिसाइल की खास बात यह है कि वो किसी भी समय हवाई लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए डिजाइन की गई है.
इन मिसाइलों को 10-I परियोजनाओं के तहत अधिग्रहित किया गया है, जो महत्वपूर्ण हथियार प्रणालियों को बनाए रखने के लिए तीन सेवाओं को निर्दिष्ट करती हैं, जिसे वॉर वेस्टेज रिजर्व (WWR) कहा जाता है.