नई दिल्ली: भारत सहित आठ अन्य देशों को ईरान से कच्चे तेल की खरीद पर मिलने वाली छूट को समाप्त करने के फैसले पर विदेश मंत्रालय का स्पष्टीकरण आया है.
विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि अमेरिका के इस फैसले होने वाले प्रभाव से निपटने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि सरकार भारत के ऊर्जा एवं आर्थिक सुरक्षा हितों की रक्षा करने के लिए सभी विकल्प खोजने के लिए अमेरिका समेत अपने साझेदार देशों के साथ काम करना जारी रखेगी.
उन्होनें कहा कि ' सरकार ने ईरान से कच्चा तेल खरीदने वाले खरीदारों के लिए 'महत्वपूर्ण कटौती अपवाद' जारी नहीं रखने की अमेरिका सरकार की घोषणा पर गौर किया है.