दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी में भारत ने 82 देशों को पहुंचाई मदद : वी मुरलीधरन

राज्य सभा में एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भारत ने 150 से अधिक देशों को दवा और चिकित्सा उपकरण के रूप में सहायता प्रदान की. इन देशों की सूची में चीन, इजरायल, ईरान, इटली, भूटान, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार और कुवैत शामिल हैं.

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन

By

Published : Sep 22, 2020, 8:31 PM IST

नई दिल्ली : विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने मंगलवार को कहा कि भारत ने 150 से अधिक देशों को दवा और चिकित्सा उपकरण के रूप में सहायता प्रदान की. इसमें 82 देशों के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये का सहायता अनुदान भी शामिल है.

इन देशों की सूची में चीन, इजरायल, ईरान, इटली, भूटान, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार और कुवैत शामिल हैं.

मुरलीधरन बीजेपी नेता डीआर विनय पी सहस्रबुद्धे द्वारा राज्य सभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत ने उन देशों की संख्या बताई है, जिन्हें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा और अन्य सहायता प्रदान की गई.

मुरलीधरन ने लिखित जवाब में कहा कि विदेश मंत्रालय ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक दवाओं के निर्यात के लिए मंजूरी के साथ विदेशी सरकारों की भी सहायता की. इसके अलावा, भारत ने महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में कुछ देशों की मदद के लिए रैपिड रिस्पांस मेडिकल टीमों को भेजा.

एक अन्य प्रश्न कि क्या भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए अन्य देशों से कोई सहायता मिली है. इस पर जवाब देते हुए सांसद विनय पी सहस्रबुद्धे ने कहा कि भारत को जापान, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इसराइल सहित कुछ देशों से चिकित्सा उपकरण और अनुदान के रूप में सहायता मिली है.

सूत्रों के मुताबिक मुरलीधरन ने जानकारी दी कि भारतीय प्रधानमंत्री ने 2015 से अब तक कुल 58 देशों का दौरा किया और इन यात्राओं का कुल खर्च 517.82 करोड़ रुपये का खर्चा आया.

एक अन्य सवाल के जवाब में कि सरकार को अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आने की योजना की जानकारी कब मिली, तो उन्होंने राज्य सभा को बताया कि 24-25 फरवरी 2020 को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए दोनों देशों की सरकारों ने यात्रा की तारिखें आपसी परामर्श में तय की थीं. इस यात्रा की घोषणा सरकार द्वारा 11 फरवरी 2020 को की गई थी.

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति के स्टाफ के सदस्यों और प्रतिनिधिमंडल का यात्रा के दौरान कोरोना वायरस का परीक्षण किया गया था, मंत्री ने समझाया कि राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के समय यानी 24-25 फरवरी 2020 को विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण की आवश्यकता नहीं थी और 11 मार्च को WHO द्वारा कोरोना को महामारी घोषित किया गया था.

मंत्री ने इस बात का भी उल्लेख किया कि भारत में विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए 21 हवाई अड्डों पर कोरोना जांच 4 मार्च, 2020 से अनिवार्य की गई थी. इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा उच्च-स्तरीय यात्राओं के लिए मानदंड और प्रोटोकॉल स्थापित किए गए थे.

पढ़ें- उपसभापति ने 13 बार वोटों के विभाजन की अनुमति देने को कहा : सभापति

ABOUT THE AUTHOR

...view details