कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक ट्रक पुल के नीचे फंस गया है. इस ट्रक में भारतीय पोस्ट के एक विमान को ले जाया जा रहा था.
आपको बता दें कि विमान को ट्रक पर लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था, तभी ड्राइवर को पुल की ऊंचाई का अंदाजा नहीं रहा और यह फंस गया.
आपको बता दें कि इससे पहले चीन में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी.
पढे़ं :नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : यूटेंसिल बैंक से जागरूकता फैला रहा गाजियाबाद नगर निगम
चीन के हरबिन शहर में एक ट्रक की सहायता से विमान को अन्य स्थान पर ले जाया जा रहा था. तभी विमान एक पुल के नीचे फंस गया. स्थिति से बाहर निकलने के लिए, ड्राइवर ने ट्रक के टायरों की हवा निकाल दी.
इससे विमान को वहां से निकालने के लिए जगह बन गई उसके बाद विमान को बाहर निकालकर उसकी जगह पर लेकर जाया गया.