दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे - india highest corona recoveries

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने की दर 78 प्रतिशत तक पहुंच गई है. विश्व में कोरोना मरीजों के ठीक होने के मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. भारत कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया है. पढ़ें विस्तार से...

India corona recoveries
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 14, 2020, 8:07 PM IST

नई दिल्ली :भारत ने कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की संख्या के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. देश में अब तक 37,80,107 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में अब तक कुल 2,90,06,033 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1,96,25,959 लोग ठीक हो चुके हैं. दुनियाभर में कोविड-19 से अब तक 9,24,105 लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनियाभर के कोविड-19 के आंकड़ों का संकलन कर रहे जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की तालिका के अनुसार भारत में 37,80,107 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और वह पहले पायदान पर है. दूसरे स्थान पर ब्राजील (37,23,206) और तीसरे पर अमेरिका (24,51,406) है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में संक्रमण से मुक्त होने की दर 78 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो दर्शाता है कि भारत में संक्रमित तेजी से ठीक हो रहे हैं.

मंत्रालय ने बयान में कहा, 'बीते 24 घंटे के दौरान 77,512 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 37,80,107 लोग ठीक हो चुके हैं. ठीक हो चुके लोगों और संक्रमितों के बीच अंतराल लगातार बढ़ रहा है. आज यह 28 लाख (27,93,509) के करीब पहुंच गया है.'

मंत्रालय ने कहा कि देश में जितने लोग संक्रमण से उबरे हैं, उनमें लगभग 60 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र , कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से हैं.

यह भी पढ़ें-पिछले 24 घंटे में 92,071 लोग संक्रमित, 1136 मौतें

भारत में अब भी 9,86,598 लोग वायरस से संक्रमित हैं. देश में 48,46,427 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details