नई दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा सऊदी अरब के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष उड़ान के लिए ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस न देने पर सरकार ने खेद व्यक्त किया है. सरकार ने कहा है कि हमें वीवीआईपी विशेष उड़ान के लिए पाकिस्तान सरकार के फैसले पर खेद है, जो किसी भी सामान्य देश के लिए नियमित रूप से प्रदान किया जाता है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के दिशानिर्देशों के मुताबिक अन्य देशों द्वारा ओवरफ्लाइट की मंजूरी मांगी जाती है, और दी जाती है. इतना ही नहीं भारत इस तरह के ओवरफ्लाइट की मंजूरी लेना जारी रखेगा. सरकार ने कहा है कि हमने नागरिक उड्डयन निकाय के साथ इस तरह के इनकार का मामला उठाया है.