नई दिल्ली : भारत ने पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी पर चीन के गलत दावे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और बीजिंग को याद दिलाया कि इस तरह के दावे दोनों पक्षों के बीच सीमा विवाद पर अब तक बनी सहमति के विपरीत हैं.
चीन के दावे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बुधवार शाम को कहा कि इस तरह के अस्थिर दावे करना समझ के उलट है. उन्होंने कहा कि भारत और चीन गत छह जून को वरिष्ठ कमांडरों के बीच हुई वार्ता में लद्दाख में तनावपूर्ण स्थिति को 'जिम्मेदार तरीके' से हल करने और वार्ता में बनी सहमति को लागू करने पर राजी हुए थे.
श्रीवास्तव ने कहा कि बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने लद्दाख के घटनाक्रम पर फोन पर बातचीत की है. दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई है कि एलएसी पर बनी स्थिति को जिम्मेदार तरीके से संभाला जाना चाहिए और गत छह जून को वरिष्ठ कमांडरों के बीच वार्ता में बनी सहमति को ईमानदारी से लागू किया जाना चाहिए. निराधार दावे करना इस समझ के विपरीत है.