नई दिल्ली/लंदन: ब्रिटिश नागरिकों से जबरन विवाह से जुड़े मामले में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. ब्रिटेन की सरकार के नए आंकड़े से इसका खुलासा हुआ है. इस तरह के सबसे ज्यादा मामले पाकिस्तान से आते हैं.
ब्रिटेन के गृह कार्यालय और विदेश कार्यालय की संयुक्त इकाई जबरन विवाह इकाई (एफएमई) ने 2018 में ऐसे 110 मामले दर्ज किए गए जहां भारत में ब्रिटिश नागरिकों को जबरन विवाह करना पड़ा.
जबरन विवाह के सबसे ज्यादा 769 मामले पाकिस्तान से जुड़े थे. इसके बाद बांग्लादेश से जुड़े 157 मामले सामने आए. पिछले साल 46 मामलों के साथ सोमालिया चौथे स्थान पर रहा.