नई दिल्ली : नया नक्शा जारी करने के बाद नेपाल ने सीमा विवाद सुलझाने की खातिर विदेश सचिव स्तर पर बातचीत की इच्छा जताई है. इस क्रम में नेपाल ने एक बयान में नई दिल्ली से कहा है कि वह विदेश सचिवों के बीच वर्चुअल मीटिंग को भी तैयार है. एक डिप्लोमेटिक नोट में नेपाल सरकार ने कहा है कि विदेश सचिव आमने-सामने या वर्चुअल मीटिंग में कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा के मसले पर बात कर सकते हैं.
हालांकि इस अनुरोध पर भारत मुश्किल से ही राजी होगा क्योंकि नेपाल नए नक्शे को लेकर दूसरा संवैधानिक संशोधन विधेयक अगले सप्ताह अपना यहां पेश करने वाला है. इससे भारत के अधीनस्थ क्षेत्र को नेपाल अपने हिस्सा में कानूनी मान्यता दे देगा.
पढ़ें :नेपाल : ओली सरकार की देश के नए मानचित्र में संशोधन की पहल
दरअसल लिपुलेख विवाद के बाद दोनों देशों की कूटनीति पर गहरा असर पड़ रहा है. भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि इस सीमा विवाद का हल बातचीत के माध्यम से निकालने के लिए आगे बढ़ना होगा.