बीजिंग: चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) की दूसरी बैठक में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इसमें करीब 40 देशों की सरकार के नेता भी शामिल हो रहे हैं. हालांकि भारत की तरफ से एक बार फिर बेल्ट ऐंड रोड फोरम के बायकॉट के संकेत मिले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने एक अखबार के दिए इंटरव्यू में कहा था कि बीआरआई प्रोजेक्ट्स को लेकर भारत ने चिंता व्यक्त की है और अपने विचार से हम संबंधित पक्षों को अवगत करा चुके हैं.
चीन ने पहली बीआरआई बैठक 2017 में की थी. यह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सबसे पसंदीदा परियोजना है. इस परियोजना का मकसद दुनियाभर में चीन के निवेश से बुनियादी परियोजनाओं का विकास कर चीन के प्रभुत्व का विस्तार करना है.