नई दिल्ली : भारत सरकार देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में तेजी से परिवर्तन लाना चाहती है. इसके तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को डब्ल्यूएचओ इंडिया सहयोग रणनीति 2019-2023 (स्वास्थ्य परिवर्तन काल) का शुभारम्भ किया. पांच साल की इस रणनीति को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक बुकलेट के रूप में लॉन्च किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले चार-पांच वर्षों के लिए भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने मिलकर एक योजना बनाई है. देश की स्वास्थ्य स्थिति और स्वास्थ्य योजनाओं का मूल्याकंन करने के बाद यह रणनीति बनाई गई है.
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी सपने को पूरा करना है. मोदी जी देश के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना चाहते हैं. जिन बीमारियों से लोगों को बचाया जा सकता है, उसके लिए वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहते हैं. इसके अलावा देश से मलेरिया, कालाजार, टीवी हेपेटाइटिस जैसे बीमारियों को खत्म करना भी सरकार का लक्ष्य है.