दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत किसी भी देश के प्रतिबंधों की धमकी के आगे नहीं झुकने वाला : विहिप - नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित

विश्व हिंदू परिषद् ने लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई है. साथ ही संगठन को उम्मीद है कि राज्यसभा में भी विधेयक को इसी तरह का जोरदार समर्थन मिलेगा और यह जल्द कानून बन जाएगा. अमेरिकी आयोग के बयान पर विहिप ने कहा : प्रतिबंध की धमकियों से भारत नहीं डरने वाला है.

आलोक कुमार ( फाइल फोटो)
आलोक कुमार ( फाइल फोटो)

By

Published : Dec 11, 2019, 12:05 AM IST

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) ने लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि भारत किसी भी देश के प्रतिबंधों की धमकी के आगे नहीं झुकने वाला.

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, 'भारत के लोग दृढ़ हैं, और पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों की नागरिकता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं.'

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल द्वारा जारी बयान में कहा गया कि विहिप लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 का सफलतापूर्वक मार्ग प्रशस्त करने के लिए भारत सरकार और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं.

संगठन को उम्मीद है कि राज्यसभा में भी विधेयक को इसी तरह का जोरदार समर्थन मिलेगा और यह जल्द कानून बन जाएगा.

पढ़ें- CAB से इमरान भी विचलित, बोले - अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के खिलाफ है यह विधेयक

कुमार ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान परमाणु परीक्षण के बाद पाबंदी लगाई गई थी. उससे भारत नहीं डिगा और उसे खत्म कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details