नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इकनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनस समिट को संबोधित करते हुए भारत समेत दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हर युग में नए-नए चैलेंज आते हैं. इस वक्त कोरोना वायरस आर्थिक जगत के लिए भी चुनौती बना हुआ है. इससे भी हम एकजुटता के विजन से विजय होंगे. पीएम ने कहा कि जब हम सब मिलकर लड़ेंगे तो इस वायरस को हरा देंगे.
पीएम मोदी बोले- कोरोना बहुत बड़ा चैलेंज, मिलकर परास्त करेंगे - कोरोना वायरस भारत में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इकनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनस समिट को संबोधित करते हुए भारत समेत दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हर युग में नए-नए चैलेंज आते हैं. इस वक्त कोरोना वायरस आर्थिक जगत के लिए भी चुनौती बना हुआ है. इससे भी हम एकजुटता के विजन से विजय होंगे. पीएम ने कहा कि जब हम सब मिलकर लड़ेंगे तो इस वायरस को हरा देंगे.
पीएम मोदी
पीएम मोदी ने उनकी सरकार के नए नागरिकता कानून और जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने जैसे फैसलों की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सही बात करने वाले आज उन लोगों से चिढ़ते हैं जो सही चीजें करने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी का बयान.
Last Updated : Mar 6, 2020, 10:57 PM IST