दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत और इंडोनेशिया समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को सहमत - समुद्री क्षेत्र में सहयोग

भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद व चरमपंथ के खतरे पर चर्चा की और द्विपक्षीय तौर पर काम करने और इस संकट से वैश्विक रूप से निपटने पर सहमति जताई. भारत-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग के अपने साझा विजन को हासिल करने की प्रतिबद्धता जाहिर की. जानें विस्तार से...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो

By

Published : Nov 3, 2019, 10:22 PM IST

बैंकाक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने रविवार को साथ मिलकर शांति, सुरक्षा व समृद्धि के लिए काम करने और भारत-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग के अपने साझा विजन को हासिल करने की प्रतिबद्धता जाहिर की.

दरअसल भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद व चरमपंथ के खतरे पर चर्चा की और द्विपक्षीय तौर पर काम करने और इस संकट से वैश्विक रूप से निपटने पर सहमति जताई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ मिलते हुए...

मोदी व विडोडो ने आसियान शिखर सम्मेलन से इतर अपनी बैठक में यह राय जाहिर की. मोदी ने विडोडो को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी और भारत की इंडोनेशिया के साथ रक्षा, सुरक्षा, संपर्क, व्यापार व निवेश के क्षेत्र में काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की.

भारत-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग पर भारत व इंडोनेशिया के बीच सहमति.

इसे भी पढ़ें - थाईलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर बैंकॉक पहुंचे PM मोदी

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने पर चर्चा की और मोदी ने फार्मास्यूटिकल, ऑटोमोटिव व कृषि उत्पादों सहित भारतीय वस्तुओं के लिए बाजार की जरूरत पर बल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details