नई दिल्लीः भारत और इंडोनेशिया ने रक्षा उद्योग और प्रौद्योगिकी साझा करने समेत कई क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने का संकल्प सोमवार को व्यक्त किया. दोनों सामुद्रिक पड़ोसी अपनी सुरक्षा साझेदारी को नई गति देने की दिशा में प्रयासरत हैं. अधिकारियों ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके इंडोनेशियाई समकक्ष जनरल प्राबोवो सुबियांतो के बीच हुई बातचीत के दौरान रक्षा और सैन्य संबंधों को और विस्तार देने के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा हुई.
इंडोनेशिया भारत के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को कितना महत्व देता है यह इसी बात से परिलक्षित है कि सुबियांतो कोरोना वायरस महामारी के बावजूद रविवार को यहां बातचीत के लिये पहुंचे.
सूत्रों ने कहा कि भारत द्वारा इंडोनेशिया को ब्राह्मोस क्रूज मिसाइल का संभावित निर्यात और नौवहन सुरक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने के मुद्दे पर वार्ता में मुख्य रूप से चर्चा हुई.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों मंत्रियों ने परस्पर सहमति वाले क्षेत्रों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और बढ़ाने पर एक राय व्यक्त की. दोनों देशों ने रक्षा उद्योग और रक्षा प्रौद्योगिकी की पहचान सहयोग के संभावित क्षेत्रों के तौर पर की है.