दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मलेशियाई PM को भारत से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलने की खबरें झूठी: सूत्र - विदेश मंत्रालय

भारत ने किया पाकिस्तान की उन खबरों का खंडन जिसमें कहा गया कि मलेशियाई पीएम को भारत से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली. भारत ने इसके पीछे पाकिस्तान को ही जिम्मेदार ठहराया.

महातिर मोहम्मद, सुषमा स्वराज और इमरान खान (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 26, 2019, 9:05 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने मलेशियाई PM महातिर मोहम्मद की पाकिस्तान दौरे के लिये भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं देने की खबरों का खंडन किया. विदेश मंत्रालय के सूत्र ने इस तरह की खबरों को 'गलत और प्रेरित' बताया.

दरअसल, पाकिस्तान में इस तरह की मीडिया रिपोर्ट थी कि भारत ने उस विमान को उड़ान भरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था जो मलेशियाई प्रधानमंत्री को लेकर इस्लामाबाद जा रहा था.

बता दें, मलेशियाई प्रधानमंत्री 23 मार्च को पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शिरकत करने इस्लामाबाद जा रहे थे.

MEA सूत्रों ने बताया, 'हकीकत तो यह है कि PAK ने भारत के ऊपर से उड़ान भरने वाले विमानों के लिए अपने स्वयं के हवाई क्षेत्र को अवरुद्ध कर दिया है. इसलिए डीजीसीए से ओवरफ्लाइट की इजाजत मिलने के बावजूद मलेशियाई प्रधानमंत्री को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के प्रतिबंधों के चलते लंबा रास्ता अपनाना पड़ा.

विदेश मंत्रालय के सूत्र ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों सहित, पाकिस्तान से पश्चिम की ओर उड़ान भरने वाले सभी विमानों को पाकिस्तान द्वारा भारत के ऊपर उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जा रही है, हालांकि भारत ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details