दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ करतारपुर जाने वाले 575 यात्रियों की सूची जारी

भारत सरकार ने करतारपुर साहिब जाने वाले 575 तीर्थयात्रियों की सूची पाकिस्तान के साथ साझा की है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी शामिल हैं. इनके अलावा पंजाब के विधायक,सांसद के साथ अन्य लोग भी शामिल हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 30, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली : भारत ने मंगलवार को करतारपुर गलियारे के माध्यम से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने के लिए 575 तीर्थयात्रियों की सूची साझा की है. इसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, पंजाब के सांसद-विधायक और अन्य शामिल हैं.

ऐसी जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) और डीएसजीएमसी (दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के प्रतिनिधियों के साथ पंजाब सरकार की अगुवाई वाले समग्र प्रतिनिधिमंडल को ‘अखंड पाठ’ (पवित्र ग्रंथ का संपूर्ण पाठ) और ननकाना साहिब में ‘नगर कीर्तन’ आयोजित करने से मना कर दिया था.

जानकारी मिली है कि पंजाब सरकार के 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और 450 भारतीय श्रद्धालुओं को वीजा नहीं दिया गया है जबकि भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग को इसके लिए अनुशंसा की थी.

यह भी जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने खुद से श्रद्धालु समूह का नेतृत्व करने के लिए परमजीत सिंह सरना को चुनने का फैसला किया है.

पाकिस्तान ने भारत द्वारा दिये गये उस प्रस्ताव पर अब तक जवाब नहीं दिया है, जिसमें 12 नवम्बर को ‘गुरुपर्व’ पर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1974 के प्रोटोकॉल के तहत 3000 की जगह 10 हजार करने को कहा गया था.

पाकिस्तान करतारपुर गलियारे का निर्माण गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक सेक्टर में भारतीय सीमा से पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब तक कर रहा है.

राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह गुरुद्वारा दरबार साहिब के लिए जत्थे का नेतृत्व करेंगे और ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद उसी दिन लौट आएंगे. कहा जाता है कि गुरुद्वारा दरबार साहिब में ही गुरु नानक देव ने अपने आखिरी दिन व्यतीत किये थे.

पढ़ें - मनमोहन को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाक का न्योता, नकवी बोले- सरकार करेगी फैसला

जत्था सदस्यों में सभी दलों के नेता, संत समाज के नेता, प्रबुद्ध लोग, एनआरआई और पत्रकार शामिल हैं. जत्थे में पंजाब के सभी 117 विधायक और 13 सांसद शामिल होंगे.

राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, आरपीएन सिंह, जितेंद्र सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कुमारी शैलजा, आशा कुमारी, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, पी एल पूनिया, जितिन प्रसाद और आर.सी. खूंटिया भी करतारपुर जाने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे.

भारत और पाकिस्तान ने श्रद्धालुओं के ऐतिहासिक गुरुद्वारे की यात्रा के लिए पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details