दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड 19 : नेपाल को उपहार में मिलीं रेमडेसिविर दवाएं

दवाएं भारत सरकार को अपने पड़ोसी राष्ट्र को कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई के लिए जारी सहायता का एक हिस्सा हैं. इसके तहत नेपाल को नौ अगस्त को आईसीयू वेंटिलेटर, 17 मई को कोविड-19 परीक्षण किट (आरटी-पीसीआर) और 22 अप्रैल को पैरासिटामॉल और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन सहित आवश्यक दवाएं मदद के रूप में दी गई हैं.

By

Published : Sep 16, 2020, 6:54 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 1:25 PM IST

remedesivir
रेमडेसिविर दवा

काठमांडू :भारत ने नेपाल को कोविड 19 रोगियों के लिये इलाज के लिये रेमडेसिविर दवा भेजी है. भारत सरकार की ओर से दवाओं की खेप नेपाल के विदेश मंत्री को सौंपी गई.

काठमांडू में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने भारत सरकार की ओर से रेमडेसिविर दवा की 2,000 से अधिक शीशियां मंगलवार को विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञावली को सौंपी हैं.

पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय : हवा में भी कोरोना, तेजी से फैल रहा संक्रमण

भारत सरकार ने कोविड 19 से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में सहयोग के तौर पर नेपाल को ये दवा भेजी है. दवाएं भारत सरकार को अपने पड़ोसी राष्ट्र को कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई के लिए जारी सहायता का एक हिस्सा हैं. इसके तहत नेपाल को नौ अगस्त को आईसीयू वेंटिलेटर, 17 मई को कोविड-19 परीक्षण किट (आरटी-पीसीआर) और 22 अप्रैल को पैरासिटामॉल और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन सहित आवश्यक दवाएं मदद के रूप में दी गई थीं.

गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण कोहराम मचा हुआ है. 185 से अधिक देश कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. नेपाल की भी स्थिति खराब है. नेपाल में अब तक कोरोना वायरस के कुल 56,788 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 40,638 ठीक हुए हैं. देशभर में कोरोना के कारण 371 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details