वाशिंगटन : अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि कश्मीर पर भारत को अमेरिका से पूर्ण समर्थन मिला है और नयी दिल्ली को खुशी है कि ट्रंप प्रशासन ने इस मुद्दे पर बहुत समझदारी दिखायी है.
शृंगला ने शुक्रवार को अपने आवास पर दीपावली मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की. इस आयोजन में नामी गिरामी भारतवंशी, ट्रंप प्रशासन के कई वरिष्ठ सदस्य और राजनयिक शामिल हुए.
भारतीय राजदूत ने कहा, 'हमें खुशी है कि अमेरिकी प्रशासन में मौजूद हमारे दोस्तों ने हमारा समर्थन किया.'
पढ़ें :कश्मीर के कुछ हिस्सों में अभी भी प्रतिबंध लागू
भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने पर शृंगला ने कहा, 'यह नया प्रतिमान है, जिसका पहले कभी प्रयास नहीं हुआ. इतना निर्णायक और साहसी कदम उठाने का पहले कभी प्रयास नहीं किया गया. हमें यह देखते हुए बहुत खुशी है और मैं कह सकता हूं, हमें हमारे दोस्तों खासकर अमेरिका से पूरा समर्थन मिला है.'