दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर मुद्दे पर भारत को अमेरिका से मिला पूर्ण समर्थन : शृंगला - प प्रशासन

कश्मीर मुद्दे अमेरिका से मिले पूर्ण समर्थन पर अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने खुशी जाहिर की है। वाशिंगटन में शुक्रवार को अपने आवास पर दीपावली मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में शृंगला ने कहा कि नयी दिल्ली को खुशी है कि ट्रंप प्रशासन ने इस मुद्दे पर बहुत समझदारी दिखायी.

sringla

By

Published : Nov 2, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:40 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि कश्मीर पर भारत को अमेरिका से पूर्ण समर्थन मिला है और नयी दिल्ली को खुशी है कि ट्रंप प्रशासन ने इस मुद्दे पर बहुत समझदारी दिखायी है.

शृंगला ने शुक्रवार को अपने आवास पर दीपावली मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की. इस आयोजन में नामी गिरामी भारतवंशी, ट्रंप प्रशासन के कई वरिष्ठ सदस्य और राजनयिक शामिल हुए.

भारतीय राजदूत ने कहा, 'हमें खुशी है कि अमेरिकी प्रशासन में मौजूद हमारे दोस्तों ने हमारा समर्थन किया.'

पढ़ें :कश्मीर के कुछ हिस्सों में अभी भी प्रतिबंध लागू

भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने पर शृंगला ने कहा, 'यह नया प्रतिमान है, जिसका पहले कभी प्रयास नहीं हुआ. इतना निर्णायक और साहसी कदम उठाने का पहले कभी प्रयास नहीं किया गया. हमें यह देखते हुए बहुत खुशी है और मैं कह सकता हूं, हमें हमारे दोस्तों खासकर अमेरिका से पूरा समर्थन मिला है.'

हर्षवर्धन कहा कि यह मामला भारत में संवैधानिक संशोधनों से संबंधित है. यह आंतरिक मामला है और बेहतरी के लिए किया गया है. यह क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि ही नहीं बल्कि सुरक्षा में भी योगदान देगा.

भारतीय राजदूत ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने इस मुद्दे पर बहुत समझदारी दिखायी.

शृंगला ने कहा, 'कांग्रेस (संसद) में दोनों दलों का समर्थन मिला. हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे संबंध द्विदलीय समर्थन पर आधारित हैं.'

उन्होंने बीते सितम्बर में ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से स्टेनी होयेर की मौजूदगी का हवाला भी दिया.

शृंगला ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए कांग्रेस की लाइब्रेरी में एक कार्यक्रम में सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी की मौजूदगी का भी जिक्र किया.

Last Updated : Nov 2, 2019, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details