नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्व स्थिति बरकरार है. जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों से संघर्षविराम उल्लंघन की सूचना मिली है. इसी बीच भारत की तीनों सेनाओं के प्रतिनिधियों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालात की ताजा जानकारी दी. उन्होंने पाक के F-16 विमान को मार गिराने का प्रमाण भी मीडिया को दिखाया.
मीडिया के सवालों के जवाब
- पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत का हमला खाली स्थान पर हुआ. इसके जवाब में वायुसेना ने कहा कि हमले के बाद घटनास्थल फोटो रेंज से बाहर था. इसके बाद भी हमारे पास कार्रवाई के पर्याप्त प्रमाण हैं.
- एफ-16 के प्रयोग से पाक के इनकार पर वायुसेना ने कहा कि पूर्वी राजौरी में मिसाइल के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं. इससे स्पष्ट है कि पाक ने एफ-16 का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर जैसे प्रमाण हमारे पास मौजूद हैं. हमने एफ-16 को मार गिराया है. जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता
नौसेना के प्रतिनिधि रियर एडमिरल डीएस गुजराल का बयान
- भारतीय नौसेना हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
- अंडर वाटर, ग्राउंड और समुद्री इलाकों की सुरक्षा के लिए हम मुस्तैद हैं.
थल सेना के प्रतिनिधि मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल का बयान
- थल सेना ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंक के खिलाफ है.
- तनाव बढ़ने के सवाल पर सेना ने कहा कि सेना उकसाने पर जवाब देने के लिए तैयार है.
- उन्होंने कहा कि 14 फरवरी के आतंकी हमले के बाद करीब 35 बार सीजफायर उल्लंघन हुआ है.
- सेना पाकिस्तान की फायरिंग का लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
- पाकिस्तान ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया.
- भारत अत्यधित सतर्कता बरत रहा है. LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सभी पक्ष हाई अलर्ट पर हैं.
- भारतीय सेना शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
वायुसेना के प्रतिनिधि एयर वाइस मार्शल RGK कपूर का बयान
- 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बड़ी संख्या में पाक के विमानों को ट्रैक किया.
- उन्होंने वायुसीमा का उल्लंघन किया. वे हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे थे.
- हालांकि, भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. मिग-21 ने तत्काल जवाब दिया.
- मिग-21 के पायलट पाक अधिकृत कश्मीर में गिरे. इसके बाद पाक ने उन्हें हिरासत में लिया.
- पाक के दो विमानों को मार गिराने की बात गलत.
- बाद में पाक ने अपना बदला. कहा- सिर्फ एक पायलट हिरासत में.
- पाक ने खुली जगह नहीं, सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया.
- हालांकि, पाक की कार्रवाई में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ.
- पाक ने दावा किया कि एफ-16 लड़ाकू विमान का प्रयोग नहीं हुआ.
- इस दावे के खिलाफ कई सबूत मौजूद हैं.
- भारत ने उनके विमान को मार गिराया.
- विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी से भारतीय वायुसेना खुश है.
- सुखोई, मिराज और मिग-21 ने पाक को रोका
बता दें कि भारतीय सुरक्षाबल का एक अधिकारी पाकिस्तान के कब्जे में है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाक से बिना शर्त सुरक्षित और तत्काल रिहाई करने को कहा है. इसके बाद पाक के प्रधानमंत्री ने पाक संसद के साझा सत्रमें पायलट अभिनंदन को शुक्रवार कोरिहाकरने की बात कही है.