दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत को अगले कुछ महीनों में कोरोना का टीका मिलने की उम्मीद - इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी

कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि भारत के पास अगले कुछ महीनों में कोविड-19 का टीका होने की उम्मीद है और देश अगले छह महीने में लोगों को टीका उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में होना चाहिए.

हर्षवर्धन
हर्षवर्धन

By

Published : Oct 15, 2020, 11:04 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत के पास अगले कुछ महीनों में कोविड-19 का टीका होने की उम्मीद है और देश अगले छह महीने में लोगों को टीका उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में होना चाहिए.

उन्होंने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी और सेंट जॉन्स एंबुलेंस की वार्षिक आम बैठक में यह टिप्पणी की.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम टीके के विकास की प्रक्रिया में काफी गहराई से शामिल हैं. अधिक से अधिक अगले कुछ महीने में हमारे पास टीका होने की उम्मीद है और आशा है कि अगले छह महीने में भारत के लोगों को टीका उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में हम होंगे.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में छह फुट की दूरी बनाए रखने, समय-समय पर हाथ धोने, मास्क और फेस कवर पहनने, खासकर सार्वजनिक स्थानों पर, जैसे सामाजिक टीके का पालन किया जाना चाहिए.

हर्षवर्धन ने कहा कि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने अपने रक्त केंद्रों के जरिए यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं कि जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की कोई कमी न पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details