दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी का बेल्जियम दौरा टला - बेल्जियम दौरा कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर टला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेल्जियम दौरा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि ​​भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को भाग लेना था. लेकिन दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुझाव दिया कि यात्रा नहीं की जानी चाहिए. इसलिए आपसी सहमति से निर्णय लिया गया है कि शिखर सम्मेलन की तारीख पुनर्निर्धारित की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Mar 5, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 5:56 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत-यूरोपीय यूनियन शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है और अब इसकी तिथियों में बदलाव किया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की ब्रसेल्स यात्रा की तारीख फिर से निर्धारित करने का फैसला किया गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा. पहले यह सम्मेलन इसी महीने होना था.

रवीश कुमार का बयान.

रवीश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य अधिकारियों के परामर्श पर भारत और ईयू ने प्रधानमंत्री मोदी की ब्रसेल्स यात्रा की तारीख फिर से निर्धारित करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस : देश में 30 संक्रमित रोगी चिह्नित, ईरान जाएगी भारतीय चिकित्सकों की टीम

Last Updated : Mar 5, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details