नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत-यूरोपीय यूनियन शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है और अब इसकी तिथियों में बदलाव किया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की ब्रसेल्स यात्रा की तारीख फिर से निर्धारित करने का फैसला किया गया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा. पहले यह सम्मेलन इसी महीने होना था.