दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-यूरोपीय संघ के बीच उच्चस्तरीय वार्ता में व्यापार, निवेश बढ़ाने पर चर्चा

भारत और यूरोपीय संघ ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाने को लेकर चर्चा की. भारत की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल वार्ता में शामिल हुए.

मंत्री पीयूष गोयल
मंत्री पीयूष गोयल

By

Published : Feb 6, 2021, 8:21 PM IST

नई दिल्ली :भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच पहली उच्चस्तरीय वार्ता (एचएलडी) में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई. वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी.
शुक्रवार को हुई इस बैठक की सह-अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं व्यापार आयुक्त वाल्डिस डोमब्रोव्स्किस ने की. बैठक में मंत्रियों के बीच नियमित संपर्क के जरिए द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति बनी.

पढ़ें- भारत-उज्बेकिस्तान सैन्य अभ्यास 'डस्टलिक II' पर मध्य एशिया की नजर

मंत्रियों में तीन माह के भीतर विभिन्न द्विपक्षीय व्यापार और निवेश मुद्दों पर एकराय बनाने के लिए एक और बैठक की सहमति बनी. इनमें द्विपक्षीय नियामकीय वार्ता भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details