दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक में हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर भारत: 'हमने ऐसे ड्रामे 8 बार देख लिये' - reveesh kumar

पाक ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की गिरफ्तारी की है. इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. मंत्रालय ने कहा है कि हमने पाक का यह नाटक आठ बार देखा है. आतंकी हाफिज पर पाक के इस रवैये को लेकर मंत्रालय ने और क्या कुछ कहा जानें....

विदेश मंत्रालय ने पाक द्वारा हाफिस सईद की गिरफ्तारी को बताया 'कॉस्मेटिक एक्सरसाइज'

By

Published : Jul 18, 2019, 9:10 PM IST

नई दिल्लीः आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी के ठिक एक दिन बाद भारत ने दावा किया है कि पाकिस्तान की कार्रवाईमें किसी तरह की सच्चाई नजर नहीं आ रही है. भारत ने कहा है कि हम पाकिस्तान की ओर से इस तरह के ड्रामे आठ बार देख चुके हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को पाकिस्तान के आतंक निरोधक विभाग द्वारा जमात-उद-दावा प्रमुख और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को गिरफ्तार किया था.

आतंकी हाफिज सईद

इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'हमने अतीत में आठ बार पाकिस्तान के इस नाटक को देखा है.

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान साल 2001 से इस कवायद का पालन कर रहा है. पहले वह उसे गिरफ्तार करते हैं और बाद में वह उसे छोड़ भी देते हैं. सवाल यह है कि क्या इस बार यह एक दिखावे से कुछ ज्यादा होगा.

पढ़ेंः हाफिज सईद के खिलाफ PAK में केस दर्ज, भारत ने बताया धोखा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत के रुख को दोहराते हुए कहा कि हाफिस सईद संयुक्त राष्ट्र का एक नामित आतंकी है और पाकिस्तान उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाध्य है.

रवीश कुमार ने आगे कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन से निकलने वाले आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है.

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाफिज सईद पर किए गए ट्वीट पर रवीश कुमार ने कहा कि इसे वैश्विक सहयोग के तौर पर देखा जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमारी एजेंसियां आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details