दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में 45 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 35,42,664 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.93 प्रतिशत हो गई है.

india-covid-19-tracker
देशभर में 45 लाख से ज्यादा संक्रमित

By

Published : Sep 11, 2020, 12:29 PM IST

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 96,551 नए मामले सामने आए और 1,209 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 45,62,414 हो गई है, जिसमें 9,43,480 सक्रिय मामले हैं.

कुल संक्रमितों में से 35,42,664 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 76,271 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

देशभर में कोरोना के अद्यतन आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 10 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,40,97,975 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,63,542 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है. बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details