दिल्ली

delhi

देशभर में कोरोना के 28.36 लाख से ज्यादा संक्रमित, 53,866 मौतें

By

Published : Aug 20, 2020, 12:33 PM IST

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 20 अगस्त की सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 20,96,664 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा 20 तारीख की सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है.

covid 19 tracker
देशभर में कोरोना

नई दिल्ली :भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 53,866 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,925 तक जा पहुंची. वहीं, इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53,866 तक जा पहुंचा है.

देशभर में कोरोना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 20 अगस्त की सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 20,96,664 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा 20 तारीख की सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों की मानें तो देश में कोविड-19 को लेकर अब तक तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.

आंकड़ों के अनुसार वायरस से मृत्यु दर में गिरावट आई है और ये 1.93 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी कोविड-19 के 6,86,395 मरीज उपचाराधीन हैं. आईसीएमआर के अनुसार, देश में 20 अगस्त तक 3,00,41,400 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ये केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है. बता दें कि, आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details