बीजिंग : कोरोना महामारी के कारण कई स्तरों पर समस्याएं खड़ी हुई हैं. विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को भी कई दिक्कतें हो रही हैं. पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार, चीन के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 23,000 से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे थे. उनमें से 21,000 से ज्यादा छात्र एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में थे. भारत ने चीन को छात्रों की चिंताओं से अवगत कराया है.
भारतीय दूतावास द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह दोहराया जा रहा है कि साल की शुरुआत में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद चीन की सरकार ने कुछ परिस्थिति विशेष के अलावा अन्य किसी भी विदेशी व्यक्ति के चीन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.
उसके अनुसार, कुछ श्रेणियों में ताजा वीजा पर विदेशियों के चीन आने का प्रावधान किया गया है लेकिन किसी में भी छात्रों को शामिल नहीं किया गया है.