नई दिल्ली : भारत और चीन के ब्रिगेड कमांडर स्तर के सैन्य अधिकारी अब से कुछ ही देर के बाद चुशुल मोल्दो में बैठक करेंगे. भारतीय सेना के सूत्रों ने मुताबिक बैठक का मकसद पैंगोंग झील के दक्षिणी क्षेत्र में पैदा हुए तनावपूर्ण हालात पर चर्चा करना है.
पैंगोंग क्षेत्र में गतिरोध : भारत-चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत
भारत और चीन के ब्रिगेड कमांडर स्तर के सैन्य अधिकारी अब से कुछ ही देर के बाद बैठक करेंगे. इस बैठक की पृष्ठभूमि में लद्दाख एलएसी विवाद और पैंगोंग क्षेत्र में ताजा गतिरोध है. सैन्य अधिकारियों की बैठक चुशुल मोल्दो में होगी.
गौरतलब है कि लद्दाख के चुशुल में 29-30 अगस्त की दरम्यानी रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच तनाव पैदा होने की खबरें सामने आई थीं. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक चीनी सैनिकों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी मंशा को नाकाम कर दिया.
विगत 15-16 जून को लद्दाख की ही गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद 29 अगस्त की घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, चीनी पक्ष की ओर से यह जरूर कहा गया है कि सीमा पर तैनात उनके सैनिकों (पीएलए) ने भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं की है. चीन ने भारत पर अनर्गल आरोप भी लगाए हैं.
आज फिर से दोनों देशों की सेनाओं के बीच बातचीत शुरू होने वाली है.