पूरे भारतवर्ष में होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. ऐसे में पंजाब के आनंदपुर साहिब में 'होला मोहल्ला' उत्सव समारोह चल रहा है.
देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम, देखें आकर्षक वीडियो व तस्वीरें - देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम शुरु
12:35 March 10
पंजाब : आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला उत्सव का नजारा
11:29 March 10
जोधपुर : स्थानीय लोगों के साथ होली मनाते विदेशी पर्यटक
जोधपुर में स्थानीय लोगों के साथ होली मनाते विदेशी पर्यटक
09:26 March 10
किरण बेदी ने राजभवन में फूलों की होली खेली
पुदुचेरी की उराज्यपाल किरण बेदी ने राजभवन में खेली फूलों की होली
09:26 March 10
जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों की धुन पर नृत्य करते हुए मनाई होली
गुजरात के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों की धुन पर नृत्य करते हुए मनाई होली.
09:21 March 10
बांके बिहारी में होली मनाते हुए भक्त
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में होली मनाते हुए भक्त
08:07 March 10
उत्तर पूर्वी दिल्ली में होली खेलते लोग
उत्तर पूर्वी दिल्ली में मौजपुर और गोकुलपुरी में लोगों ने जमकर खेली होली.
08:06 March 10
महाकाल मंदिर में होली खेलते भक्त
उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्त कुछ इस तरह से खेल रहे हैं होली
07:21 March 10
देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम शुरु
नई दिल्ली : होली का पर्व आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह त्योहार सोमवार रात से होलिका दहन के साथ शुरू हुआ. इस मौके पर छोटे हों या बड़े सभी एक दूसरे को विश करते हैं. वहीं देश के अलग-अलग कोने से रंगों और मस्ती की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
राष्ट्रपति ने होली पर देशवासियों को बधाई दी
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह त्योहार सभी लोगों में परस्पर सद्भाव व मैत्री को और मजबूत बनाए .
कोविंद ने होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, ' होली के अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रह रहे सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है.'
उन्होंने कहा कि यह उत्सव, सभी के जीवन में आशा का संचार करने वाला होता है और इसलिए हमारी सांस्कृतिक परम्परा में होली का विशेष स्थान है. हर आयु और हर वर्ग के लोग इस त्योहार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं.
कोविंद ने कहा कि विविध रंगों से ओत-प्रोत होली का यह पर्व, हमारी विविधता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिम्ब है.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने होली की देशवासियों को शुभकामनाएं दी
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का यह त्योहार मिलजुलकर एकता तथा भाईचारे के भाव से मनाया जाता है और देशवासी इस पर्व पर समाज को एकता के सूत्र में पिरोने वाले मैत्री तथा सौहार्द के बंधन को मजबूत बनायें.
नायडू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, मैं होली के शुभ अवसर पर देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. रंगों का त्योहार होली, परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर एकता, भाईचारे और स्नेह की भावना से खुशियां मनाने का पर्व है. होलिका दहन का प्रकाश बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.’
उन्होंने आह्वान किया,‘होली के अवसर पर हम समाज को जोड़ने वाले मैत्री और सौहार्द के बंधन को मजबूत बनाने का प्रयास करें. इस त्योहार में हम विघटनकारी बाधाओं को समाप्त करें और साझा समृद्धि, शांति, प्रगति, सद्भाव और खुशी के लिए एकजुट हों.